नासा फिर कभी चांद पर लो क्यों नहीं गया। वजह जानते हैं आप?
21 जुलाई 1969 की तारीख थी और नील आर्मस्ट्रॉन्ग ने चांद पर कदम रखकर इतिहास रच दिया था| इसके बाद पांच और अमरीकी अभियान चांद पर भेजे गए लेकिन किसी में भी मानव नहीं थे| हालाकि रूस ने अब ऐलान किया है कि वो अपना मानव मिशन चांद पर भेजेगा|सवाल उठता है कि अमरीका या किसी और देश ने करीब आधी सदी तक चांद पर किसी अंतरीक्ष यात्री को क्यों नहीं भेजा ?
वहीं पर बहुत सारे लोगों का ये भी कहना है कि अमेरिका कभी भी चांद पर गया ही नहीं ? उसने अपने आप को सोवियत संघ से बड़ा दिखने के लिए किसी स्टूडियो में एक फिल्म बनाई थी,जिसको लोगों के सामने पेश किया गया|
अगर आपके पास भी इसका कोई जवाब है तो कमेंट करके जरुर बताइये|
अगर आपके पास भी इसका कोई जवाब है तो कमेंट करके जरुर बताइये|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें