संदेश

सितंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नासा फिर कभी चांद पर लो क्यों नहीं गया। वजह जानते हैं आप?

चित्र
21 जुलाई 1969 की तारीख थी और नील आर्मस्ट्रॉन्ग ने चांद पर कदम रखकर इतिहास रच दिया था| इसके बाद पांच और अमरीकी अभियान चांद पर भेजे गए लेकिन किसी में भी मानव नहीं थे| हालाकि रूस ने अब ऐलान किया है कि वो अपना मानव मिशन चांद पर भेजेगा|सवाल उठता है कि अमरीका या किसी और देश ने करीब आधी सदी तक चांद पर किसी अंतरीक्ष यात्री को क्यों नहीं भेजा ? वहीं पर बहुत सारे लोगों का ये भी कहना है कि अमेरिका कभी भी चांद पर गया ही नहीं ? उसने अपने आप को सोवियत संघ से बड़ा दिखने के लिए किसी स्टूडियो में एक फिल्म बनाई थी,जिसको लोगों के सामने पेश किया गया| अगर आपके पास भी इसका कोई जवाब है तो कमेंट करके जरुर बताइये|